Bollywood actor Sushant Singh Rajput on Sunday (June 14) committed suicide at his residence in Mumbai. The 34-year-old actor was found hanging at his residence and sent shockwaves in the industry as well as amongst his fans. Sushant is widely known for his work as the protagonist in the biopic based on former India captain Mahendra Singh Dhoni. Directed by Neeraj Pandey, the biopic titled 'MS Dhoni: The Untold Story' was released in 2016. Shushant's last Bollywood film was 'Chhichhore' which was directed by Dangal-fame Nitesh Tiwari. Chhichhore was a multi-starer movie.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सबसे बड़ी खबर मुंबई से निकलकर सामने आ रही है. और ये एक दम झटका लगने जैसा है. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई के घर में फांसी लगी ली है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. कि आखिर क्या हुआ था उनको? और क्यों सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की जानकारी उनकी मेड ने दी है. उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और इसके बाद मौत की पुष्टि की गयी. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? क्या सुशांत सिंह राजपूत आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे थे या फिर डिप्रेशन की वजह से उन्होंने खुद को दुनिया से जाने का फैसला किया.
#SushantSinghRajput #IrfanPathan #VirenderSehwag